जियो यूजर्स अब व्हाट्सएप के जरिए कर सकेंगे रिचार्ज, बस इस नंबर पर भेजना होगा मैसेज

6/9/2021 7:59:09 PM

गैजेट डेस्क: रिलायंस जियो समय-समय पर अपने यूजर्स के लिए नए-नए ऑफर पेश करती रहती है। अब जियो ने यूजर्स को व्हाट्सएप के जरिए रिचार्ज करने की सुविधा दे दी है। जियो ने इस नई सर्विस का आधिकारिक ऐलान करते हुए व्हाट्सएप नंबर भी जारी कर दिया है। जियो ने कहा है कि अब यूजर जियो सिम रिचार्ज और जियो फाइबर रिचार्ज आदि व्हाट्सएप से ही कर सकेंगे। इसके अलावा यूजर्स को व्हाट्सएप पर ही नई सिम, एमएनपी, जियो सिम के लिए सपोर्ट, जियो फाइबर के लिए कस्टमर सपोर्ट और जियो मार्ट के लिए भी कस्टमर सपोर्ट की सुविधा मिलेगी। सबसे खास बात यह है कि जियो का यह फीचर हिंदी के साथ अंग्रेजी में भी उपलब्ध है। ग्राहकों को रिचार्ज के लिए 7000770007 नंबर पर Hi लिखकर व्हाट्सएप पर भेजना होगा जिसके बाद पेमेंट करने के लिए यूपीआई, फोनपे, गूगल पे, अमेजन पे जैसे सभी तरह के विकल्प मिलेंगे।

आपको बता दें कि रिलायंस जिसो ने जियो फोन के लिए व्हाट्सएप वॉयस कॉल का अपडेट जारी कर दिया है। यानी अब जियो फोन यूजर वॉयस ओवर इंटरनेट प्रोटोकॉल (VoIP) टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल कर सकेंगे जिससे वायस क्वालिटी पहले से काफी बेहतर मिलेगी।

Content Editor

Hitesh