Jio सेटअप बॉक्स से लॉन्च हुआ इंडिया का पहला ऑनलाइन मल्टी-प्लेयर प्लेटफार्म

8/12/2019 12:36:56 PM

गैजेट डेस्क : रिलायंस एनुअल जनरल मीटिंग 2019 में Jio GigaFibre को 5 सितम्बर को लॉन्च करने का एलान किया। इसके साथ इंडिया का पहला मल्टीप्लयेर गेमिंग प्लेटफार्म लॉन्च किया है।

इस गेमिंग प्लेटफार्म सारे गेमिंग कंट्रोलर्स को एक्सेस देता है। इसको सॉफ्ट कंट्रोलर से कण्ट्रोल किया जा सकेगा। इसके ग्राफ़िक्स को दुनिया के वीडियो गेमिंग स्टैण्डर्ड के तौर पर बनाया गया है। 

 

 

यह गेम प्ले और फॉर प्ले मोड भी सबूत किया है। इसमें मल्टीप्लयेर गेमिंग के साथ सोशल गेमिंग भी की जा सकती है। जहाँ वीडियो कॉन्फ़्रेंसिंग से यूज़र्स जुड़ सकते हैं।  0  परसेंट लिटेन्सी गेमिंग के साथ इसे नेक्स्ट गेन गेमिंग प्लेटफार्म के रूप में पेश किया गया। 

 

आकाश अम्बानी ने अपने दोस्त के साथ ऑनलाइन गेम फीफा 2019 खेल इसका डेमो दिया। इसमें लीडिंग गेमिंग पब्लिशर्स - माइक्रोसॉफ्ट , टेनसेंट , TQ के वीडियो गेम्स मौजूद होंगे। 

Edited By

Harsh Pandey