जियो फोन नेक्स्ट में मिलेंगे ये टॉप 5 फीचर्स, आप भी जानें

10/31/2021 11:37:02 AM

गैजेट डेस्क: रिलायंस जियो इस दिवाली पर अपने सस्ते स्मार्टफोन Jio phone next को उपलब्ध करने वाली है। ग्राहक दिवाली के दिन से महज 1,999 रुपये की डाउनपमेंट पर इस फोन को खरीद सकेंगे, बाकि राशि का भुगतान 18/24 महीनों की आसान किस्तों में किया जा सकेगा। Jio phone next की वास्तविक कीमत 6,499 रुपये है। इस फोन को लेकर दावा किया गया है कि यह दुनिया का सबसे सस्ता स्मार्टफोन है जिसमें हॉटस्पॉट की भी सुविधा मिलेगी। जियो फोन नेक्स्ट में आपको जो टॉप 5 फीचर्स मिलेंगे इनके बारे में ही आज हम आपको बताने वाले हैं।

Jio phone next के टॉप 5 फीचर्स

गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटक्शन:
 जियो फोन नेक्स्ट में गोरिल्ला ग्लास 3 की स्क्रीन प्रोटेक्शन मिलेगी हालांकि अभी इतनी कीमत में जितने भी फोन मिल रहे हैं उनमें ये सुविधा नहीं मिलती है।

32 जीबी की मिलेगी इनबिल्ट स्टोरेज: एंट्री लेवल फोन्स को 8 जीबी या 16 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज के साथ लाया जाता है लेकिन जियो फोन नेक्स्ट में आपको 32 जीबी की इनबिल्ट स्टोरेज मिलेगी।

स्पेशल ऑपरेटिंग सिस्टम: जियो फोन नेक्स्ट को प्रगति ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ लाया जाएगा। प्रगति ऑपरेटिंग सिस्टम को जियो और गूगल के सर्वश्रेष्ठ तकनीशियन्स ने साथ मिल कर तैयार किया है। अभी जो भारत में इतनी कीमत में फोन्स उपलब्ध हैं उनमें एंड्रॉयड का गो-एडिशन मिल रहा है।

512 जीबी की एक्सपेंडेबल मेमोरी: इतनी कीमत में मिलने वाले फोन्स में आम तौर पर 32 जीबी की एक्सपेंडेबल स्टोरेज की सपोर्ट मिलती है लेकिन जियो फोन नेक्स्ट में आपको 512 जीबी की एक्सपेंडेबल स्टोरेज की सुविधा मिलेगी।

अनुवाद करने की सहूलियत: जियो फोन नेक्स्ट में कंटेंट को यूजर अपनी पसंदीदा भाषा में अनुवाद कर सकेंगे। इसके अलावा इसमें वॉयस कमांड की भी सपोर्ट मिलेगी।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News

static