अगर आपके पास भी है JioLink मॉडम, तो इन प्लान्स का ले सकते हैं फायदा

4/20/2020 1:07:02 PM

गैजेट डैस्क: रिलायंस जियो इंटरनैट स्पीड के मामले में बाकी की कम्पनियों से आगे चल रही है। जियो ने लॉकडाउन के चलते अपनी JioLink डिवाइस के लिए जबर्दस्त डाटा बेनिफिट ऑफर किए हैं। आपको बता दें कि जियो लिंक एक मॉडम है जो आपकी डिवाइसिस को इंटरनैट से कनैक्ट करने में मदद करता है। यह जियो फाई हॉटस्पॉट डिवाइस से तोड़ा अलग है। शुरुआत में कम्पनी जियो लिंक सर्विस केवल अपने कर्मचारियों को ही उपलब्ध करा रही थी। हालांकि, अगर आपके पास जियो लिंक मॉडम पड़ा है, तो इसे नीचे बताए गए प्लान्स के साथ रिचार्ज करा कर आप बेस्ट डाटा बेनिफिट का मजा ले सकते हैं।

1. जियो के 699 रुपये वाले प्लान में 156 जीबी डाटा मिलेगा। जियो एप्स की सब्सक्रिप्शन के साथ आने वाला यह प्लान 28 दिनों की वैलिडिटी के साथ आएगा।

2. जियो लिंक के 2,099 रुपये वाले प्लान में 538 जीबी डाटा मिलेगा। जियो एप्स की सब्सक्रिप्शन के साथ आने वाले इस प्लान की वैलिडिटी 98 दिनों की है। 

3. जियो के 4,199 रुपये वाले प्लान में 1076 जीबी डाटा मिलेगा। जियो एप्स की सब्सक्रिप्शन के साथ आने वाले इस प्लान की वैलिडिटी 196 दिनों की है।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static