Jio ने लॉन्च की देश की पहली VOLTE इंटरनेशनल रोमिंग सर्विस

11/21/2018 12:05:04 PM

गैजेट डैस्क : रिलायंस जियो ने देश की पहली VOLTE इंटरनेशनल रोमिंग (इनबाउंड) सर्विस को लॉन्च कर दिया है। जिसके तहत जापान से भारत आने वाले KDDI टैलीकॉम कम्पनी के ग्राहकों को रियासंस जियो अपना नैटवर्क प्रदान करेगी। इस सर्विस के जरिए जापान से भारत आने वाले यात्रियों को काफी फायदा मिलेगा। 

जियो ने मिलाया जापानी नेटवर्क ऑपरेटर से हाथ

VOLTE इंटरनेशनल रोमिंग सर्विस को शुरू करने के लिए जियो ने जापान के मोबाइल नेटवर्क प्रोवाइडर KDDI कोर्पोरेशन के साथ हाथ मिलाया है। रिलायंस जियो के मार्क यार्कोस्काई ने अपने बयान में कहा है कि जियो अपने यूजर्स को डाटा व वायस की सबसे बेहतरीन सुविधा देने के लिए प्रतिबद्ध है, हम जापान से भारत में आने वाले KDDI ग्राहकों का जियो नैटवर्क के जरिए स्वागत करते हैं। नई सुविधा के जरिए अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को भारत में जियो के वर्ल्ड क्लास नेटवर्क का फायदा मिलेगा। 

देश का सबसे तेज़ नैटवर्क बना जियो

इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक ट्राई के मायस्पीड एप्प से पता चला है कि रिलायंस जियो लगातार 20 महीने से देश का सबसे तेज़ नैटवर्क बना हुआ है और सितम्बर में इसकी एवरेज डाउनलोडिंग स्पीड 20.6 Mbps की पाई गई है। 


 

Hitesh