कोरोना वायरस के चलते जियो ने किया बड़ा ऐलान, अब यूजर्स को मिलेगा दोगुना डाटा

3/21/2020 11:56:25 AM

गैजेट डैस्क: कोरोना वायरस भारत में तेजी से फैल रहा है, ऐसे में निजी कंपनियों ने अपने कर्मचारियों को घर से काम करने का आदेश दिया है। इसी बात पर ध्यान देते हुए रिलायंस जियो ने बड़ा ऐलान किया है। जियो के इंटरनैट बूस्टर पैक्स में अब यूजर्स को दोगुना डाटा मिलेगा। यानी अगर आप पहले से कोई पैक चला रहे हैं और उसका डेली हाइस्पीड डाटा खर्च हो जाता है तो आप इन पैक्स की मदद ले सकते हैं। 

  • उदाहरण के तौर पर अगर आपके मौजूदा पैक में आपको प्रतिदिन 1.5 जीबी हाईस्पीड डेटा मिल रहा है तो इसकी लिमिट खत्म हो जाने के बाद आप इन पैक्स का उपयोग कर सकते है।
पैक की कीमत अब इतना मिलेगा डाटा पहले इतना मिलता था डाटा
11 रुपये 800 एमबी 400 एमबी
21 रुपये 2 जीबी 1 जीबी
51 रुपये 6 जीबी 3 जीबी
101 रुपये 12 जीबी 6 जीबी
  • जानकारी के लिए बता दें कि इन पैक्स के साथ जियो आपको नॉन-जियो नंबर पर कॉलिंग के लिए फ्री मिनट्स भी मुहैया करवाएगी।

 

 

 

Hitesh