6G की तैयारी कर रही Jio, मिलेगी 5G से भी 100 गुना ज्यादा स्पीड

1/21/2022 11:29:25 AM

गैजेट डेस्क: Jio ने भारत में अभी अपनी 5G सर्विस शुरू नहीं की है, लेकिन कंपनी ने 6G पर काम शुरू कर दिया है। जियो की सब्सिडियारी कंपनी Estonia ने 6G तकनीक को लेकर रिसर्च शुरू कर दी है और यह कंपनी इस प्रोजेक्ट को लेकर यूनिवर्सिटी ऑफ औलू के साथ काम कर रही है। हालांकि जियो ने अपनी प्लानिंग के बारे में अभी ज्यादा जानकारी नहीं दी है।

जियो का कहना है कि इस साझेदारी से एरियल और स्पेस कम्युनिकेशन, साइबर सिक्योरिटी, होलोग्राफिक बीमफॉर्मिंग, माइक्रो-इलेक्ट्रॉनिक और फोटोनिक्स में 3D कनेक्टिड इंटेलिजेंस को इंडस्ट्री और एकेडमी में काफी बढ़ावा मिलेगा। फिलहाल जियो और यूनिवरसिटी ऑफ औलू 6G फीचर वाले प्रोडक्ट्स तैयार करेंगी।
 

जियो 6G को डिफेंस और इंडस्ट्रियल मशीनरी में इस्तेमाल करने के लिए लाएगी और इससे तेज स्पीड व बेहतर कनेक्टिविटी मिलेगी। रिपोर्ट्स की मानें तो 6G की स्पीड 5G से 100 गुना तेज होगी। सैमसंग ने अनुमान लगाया है कि उसके नेक्स्ट जेनरेशन नेटवर्क की स्पी़ड 1000GBPS होगी।

 

Content Editor

Hitesh