ICC World Cup 2019: जियो ने लॉन्च किया क्रिकेट के दीवानों के लिए खास ऑफर
6/5/2019 10:28:49 AM
गैजेट डैस्क : रिलायंस जियो ने ICC Cricket World Cup 2019 को और भी खास बनाने के लिए नया क्रिकेट सीजन स्पैशल डाटा पैक लॉन्च कर दिया है। इस ऑफर का लाभ मौजूदा और कम्पनी के नए सब्सक्राइबर्स, दोनों ही उठा सकेंगे। नए पैक में यूजर्स को वर्ल्ड कप मैच देखने के लिए 51 दिनों के लिए 102GB डाटा मिलेगा। इस पैक की कीमत 251 रुपए रखी गई है।
जियो क्रिकेट प्ले ऐलॉन्ग गेम
इसके अलावा कम्पनी ने जियो क्रिकेट प्ले ऐलॉन्ग गेम को भी लॉन्च किया है। गेम में रियल-टाइम में भविष्यवाणी करके यूजर्स पॉइंट्स भी जीत सकते हैं। इस गेम को माई जियो एप्प के जरिए ऐक्सेस किया जा सकेगा।