इन टेलीकॉम कंपनियों ने केरल बाढ़ पीड़ितों के लिए जारी किया रिलीफ पैकेज

8/17/2018 12:48:26 PM

जालंधर- केरल में बाढ़ और बारिश से स्थिति भयावह हो गई है और लाखों लोगों का जीवन संकट में है। केरल में भारी बारिश की वजह से रेड अलर्ट भी जारी किया गया है। ऐसे में वहां के लोगों को राहत देने के लिए जियो, एयरटेल, वोडाफोन, बीएसएनएल और आइडिया ने रिलीफ पैकेज दिया है। जियो और एयरटेल ने बाढ़ पीड़ितों की मदद के लिए मोबाइल डाटा और कॉलिंग फ्री कर दी है। इसके अलावा एयरटेल ने यह घोषणा भी की है कि स्मार्टफोन यूजर्स केरल में किसी भी एयरटेल स्टोर पर फोन के बैटरी चार्ज कर सकते हैं। वहीं अाइडिया और बीएसएनएल भी यूजर्स को लाभ दे रही है।अाइए जानते हैं इसके बारे में...

एयरटेल

एयरटेल ने बाढ़ पीड़ित राज्य में अपने प्रीपेड यूजर्स को 30 रुपए का बैलेंस दिया है और इसकी वैलिटिडी भी सात दिनों की है। अगर यूजर्स के फोन में बैलेंस खत्म हो गया है तो एयरटेल खुद-ब-खुद उनके फोन में 30 रुपए का बैलेंस दे देगा। इसके अलावा एयरटेल राज्य में अपने प्रीपेड यूजर्स को मुफ्त 1 जीबी डाटा भी दे रहा है और इसकी वैलिडिटी भी सात दिनों तक है। इसके साथ ही कंपनी केरल के 5 रिलीफ सेंटरों पर VSAT लगाएगा, जिसके ज़रिए उसके यूजर्स मुफ्त वाई-फाई की सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। लोग थ्रिसुर, कालीकट, मालापुरम, कन्नूर, कोटायम, त्रिवेंदरम और एरनाकुलम जैसे जगहों पर एयरटेल के फ्लैगशिप स्टोर्स पर अपने स्मार्टफोन्स की बैटरी चार्ज कर सकते हैं और मुफ्त कॉल कर सकते हैं।

रिलायंस जियो

केरल में जियो के सभी यूजर्स आने वाले सात दिनों तक किसी भी नेटवर्क पर फ्री कॉलिंग कर सकते हैं और डाटा पैक का भी फायदा उठा सकते हैं। अगर जियो के यूजर्स के फोन में मौजूदा प्लान का वैलिडिटी खत्म हो गई है तो जियो का यह नया प्लान उन्हें खुद-ब-खुद मिल जाएगा।

वोडाफोन

वोडाफोन भी केरल में अपने सभी प्रीपेड ग्राहकों को 30 रुपये का टॉक-टाइम दे रहा है। इस क्रेडिट को एक्टिव करने के लिए वोडाफोन प्रीपेड ग्राहक ‘CREDIT’ लिखकर 144 पर SMS कर सकते हैं या *130*1# डायल कर सकते हैं। इसके अलावा केरल में सभी वोडाफोन प्रीपेड स्मार्टफोन यूजर्स को फ्री 1GB मोबाइल डाटा ऑटो क्रेडिट हो जाएगा। 

बीएसएनएल

बीएसएनएल अपने यूजर्स और नॉन बीएसएनएल को फ्री कॉल की सुविधा दे रहा है. जहां नॉन यूजर्स को बीएसएनएल के नंबर पर कॉल करने पर कोई चार्ज नहीं लगेगा तो वहीं अगर कोई बीएसएनएल यूजर भी कॉल करता है तो उसे भी कोई कीमत नहीं देनी होगी। वहीं अगले 7 दिनों तक एसएमएस और डेटा की भी सुविधा यूजर्स के लिए मुफ्त होगी।


आइडिया

आइडिया अपने प्रीपेड यूजर्स को 10 रुपए का रिचार्ज दे रहा है जहां यूजर्स *150*150# डायल कर रिचार्ज तुरंत पा सकते हैं। डाटा के मामले में यूजर्स को 7 दिनों के लिए 1 जीबी डाटा की सुविधा दी जाएगी।

 

Jeevan