इस कंपनी की फ्लाइंग कार को लोगों का मिला शानदार रिस्पॉन्स, झटके में खत्म हुआ पूरा स्टॉक
9/15/2022 5:26:17 PM
ऑटो डेस्क. हम अक्सर उड़ने वाली कारों के बारे में सोचते हैं। अब ये कारें हकीकत बन चुकी हैं। स्वीडन की इलेक्ट्रिक व्हीकल स्टार्टअप कंपनी जेटसन (Jetson) ने पिछले साल अपनी फ्लाइंग कार जेटसन वन (Jetson One) को लॉन्च किया था, जिसका स्टॉक इस साल पूरी तरह बिक चुका है। कंपनी का कहना है कि यह कार दुनिया भर में लोगों को खूब पसंद आ रही है।
जेटसन के अनुसार, इस इलेक्ट्रिक कार को उड़ाने के लिए पायलट लाइसेंस की जरूरत नहीं है। इसे कोई भी खरीद सकता है और आसानी से ऑपरेट भी कर सकता है। फिलहाल इस कार को अमेरिका में बेचा जा रहा है। इसकी कीमत 92,000 डॉलर (लगभग 73 लाख रुपए) रखी गई है।
बता दें जेटसन वन की टॉप स्पीड 102km/h है। ये कार जमीन से 1500 फीट की ऊंचाई पर उड़ सकती है। जेटसन वन को सिंगल चार्ज पर करीब 20 मिनट तक उड़ाया जा सकता है। टेस्टिंग के दौरान ये कार 86Kg वजन वाले व्यक्ति के साथ अपनी टॉप स्पीड के साथ 20 मिनट तक उड़ान भरने में कामयाब रही थी। इस फ्लाइंग कार की डिमांड इतनी ज्यादा है कि 2023 तक की बुकिंग पूरी हो चुकी हैं। अब कंपनी 2024 के लिए बुकिंग कर रही है।