क्रेडिट कार्ड के साइज़ जितना छोटा है यह स्मार्टफोन, फीचर्स ऐसे कि आप हैरान रह जाएंगे
7/22/2020 3:10:18 PM

गैजेट डैस्क: दुनिया के सबसे छोटे 4G स्मार्टफोन को लेकर मश्हूर हुई कंपनी Unihertz ने एक नया स्मार्टफोन Jelly 2 लॉन्च कर दिया है। यह नया फोन भी अपने साइज़ के कारण ही चर्चा का विषय बना हुआ है। इसे एंड्रॉयड 10 पर आधारित दुनिया का सबसे छोटा स्मार्टफोन बताया जा रहा है। कंपनी ने फोन की कीमत 129 डॉलर (करीब 9,600 रुपये) रखी है।
Jelly 2 स्मार्टफोन की खासियतें
- इस फोन में सिर्फ 3 इंच की डिस्प्ले दी गई है।
- क्रेडिट कार्ड के साइज जितना यह फोन 480×384 पिक्सल्स रेजॉलूशन को सपोर्ट करता है।
- कंपनी का कहना है कि फोन की डिस्प्ले भले ही छोटा हो, लेकिन इसकी शानदार क्वालिटी के कारण इसमें फिल्म देखना और गेम खेलना मजेदार रहेगा।
- यह स्मार्टफोन मीडियाटेक हीलियो P60 प्रोसेसर पर काम करता है।
- फोन में 2000mAh की बैटरी दी गई है जिसे कि फोन के छोटे साइज को देखते हुए पर्याप्त कहा जा सकता है।
- इस छोटे फोन में कंपनी ने फ्रंट और रियर में कैमरा दिए हैं। सेल्फी के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा और रियर की तरफ 16 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है।
- इतना ही नहीं, सिक्यॉरिटी को ध्यान में रखते हुए रियर में फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद है।
- इसमें 6 जीबी रैम और 128 जीबी की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है।