टेस्टिंग के दौरान स्पॉट हुई जीप की नई वैगोनियर फ्लैगशिप SUV, जानें डिटेल

1/6/2018 5:43:16 PM

जालंधर- वाहन निर्माता कंपनी जीप वैगोनियर फ्लैगशिप SUV को लांच करने की योजना बना रही है। वहीं टेस्टिंग के दौरान यह नई कार स्पॉट हो गई है जिससे इसके कुछ स्पेसिफिकेशनंस सामने अाए है। माना जा रहा है कि कंपनी इस नई कार को 2019 में दो वेरिएंट में उतारेगी जिसका नाम वैगोनियर और ग्रैंड वैगोनियर होगा। हांलाकि कंपनी ने अभी तक इसके बारे में कोई भी अधिकारिक घोषणा नहीं की है।

PunjabKesari

फीचर्स 

मिली तस्वीर से कार के कुछ स्पेसिफिकेशन्स सामने अाए है, जिसमें पता चला है कि  कार का वजन कम करने के लिए स्टील की जगह एल्यूमीनियम का इस्तेमाल किया है। इसके साथ ही इसमें सिग्नेचर 7 स्लेट ग्रिल लगाई गई है। इसके अलावा जीप वैगोनियर के रियर में कंपनी हॉरिजोंटल टेल लैंप्स लगाएगी और नीचे की तरफ फॉग लैंप/रिफ्लैक्टर लगाएगी। बता दें कि इस SUV की पूर्ण रुप से जानकारी तो इसके लांच के बाद ही सामने अाएगी।

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static