BS-6 इंजन के साथ भारत में लॉन्च हुई नई जीप कम्पास, कीमत 16.49 लाख रुपये से शुरू

2/26/2020 5:07:00 PM

ऑटो डैस्क: जीप ने आखिरकार अपनी लोकप्रिय SUV कम्पास को BS-6 इंजन के साथ भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इसे पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन्स में उपलब्ध किया जाएगा और इसकी शुरुआती कीमत 16.49 लाख रुपये (एक्स शोरूम) रखी गई है। वहीं टॉप वैरिएंट की कीमत 21.92 लाख रुपये (एक्स शोरूम) हो गई है। नई कम्पास की कीमत में 25,000 रुपये से लेकर 1.23 लाख रुपये तक की वृद्धि हुई है। वहीं डीजल वेरिएंट के लिए ग्राहक को 1 लाख रुपये अधिक देना पड़ेगा।

पेट्रोल में 1.4 लीटर व डीजल में 2.0 लीटर इंजन 

जीप कम्पास बीएस6 को 1.4 लीटर पेट्रोल व 2.0 लीटर मल्टीजेट डीजल इंजन के विकल्प के साथ लाया गया है। इसमें 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स स्टैंडर्ड रूप से दिया गया है, इसके अलावा पेट्रोल में 7 स्पीड डीसीटी तथा डीजल में 9 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स का विकल्प मिलेगा।

इन कारों को देगी कड़ी टक्कर

जीप कम्पास बीएस6 भारतीय बाजार में टाटा हैरियर, एमजी हेक्टर और महिंद्रा एक्सयूवी500 जैसी कारों को टक्कर देगी।

Hitesh