भारत में जल्द लांच होगी जीप की नई एसयूवी Renegade

10/28/2017 3:55:18 PM

जालंधर- अमरीकी वाहन निर्माता कंपनी जीप भारत में अपनी एक नई और सस्ती एसयूवी लाने की योजना बना रही हैं। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी ने घोषणा किया है कि वह साल 2020 तक अपने 5 नए SUV मॉडल्स बाज़ार में लाएगी जिसमें एक सबसे सस्ती एसयूवी होगी और उसका नाम रेनीगेट होगी। वहीं लॉन्चिंग की बात करें तो रेनीगेट को साल 2018 के अंत तक लांच किया जा सकता है। 

 PunjabKesari
माना जा रहा है कि इस नई कार में 2.0 लीटर वाला ही इंजन लगाया जाएगा जोकि 140 HP की पावर जनरेट करेगा। नई रेनीगेट की लम्बाई 4.2 मीटर, ऊंचाई 1.7 मीटर और चौड़ाई 1.9 मीटर होगी। इस लम्बाई को देखते हुए यह तो स्पष्ट तौर पर कहा जा सकता है कि रेनीगेट अन्य कॉम्पेक्ट कारों की तुलना में सबसे ऊँची और चौड़ी कार होगी। 

PunjabKesari

बता दें कि रेनीगेट को सेडान क्रेटा, और डस्टर को टक्कर देने के लिए उतारा जाएगा और दावा किया जा रहा है कि रेनीगेट की कीमत हुंडई Creta से 1 लाख ज्यादा होगी।

PunjabKesari

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static