आ गया स्मार्ट मास्क, ब्लूटूथ के जरिए स्मार्टफोन से हो जाता है कनैक्ट, बोलकर कर सकेंगे फोन कॉल

6/27/2020 11:16:28 AM

गैजेट डैस्क: कोरोना वायरस संक्रमण के कारण पूरी दुनिया में स्वास्थ्य के क्षेत्र में काफी तेजी से काम हो रहा है। अब एक जापानी स्टार्टअप कंपनी ने स्मार्ट मास्क बनाया है जोकि इंटरनेट से कनेक्ट हो जाता है व यह फोन पर आए मैसेज को पढ़कर आपको सुनाता भी है। इसके अलावा यह मास्क जापानी भाषा का आठ अन्य भाषाओं में अनुवाद करने में भी सक्षम है।

PunjabKesari

इसका नाम c-mask रखा गया है जोकि ब्लूटूथ की मदद से फोन से कनैक्ट हो जाता है जिसके बाद आप मोबाइल एप्प के जरिए इसे ऑपरेट कर सकते हैं। यह मास्क वॉयस कमांड देने पर फोन कॉल भी कर सकता है। इसे डोनट रोबोटिक्स (Donut Robotics) नाम की एक स्टार्टअप कंपनी ने तैयार किया है।

PunjabKesari

कंपनी का बयान

इस मास्क की लॉन्चिंग को लेकर डोनट रोबोटिक्स के सीईओ तैसुक ओनो (Taisuke Ono) ने कहा कि "हम रोबोट्स बनाते हैं और उसी टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करके हमने इस स्मार्ट मास्क को बनाया है। सी-मास्क की 5,000 यूनिट्स सितंबर तक बाजार में पहुंचाई जाएंगी। एक मास्क की कीमत 40 डॉलर यानी करीब 3,000 रुपये रखी गई है।

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static