जापानी स्मार्टफोन मेकर Sharp ने लॉन्च किया Aquos Zero 2

9/27/2019 12:28:00 PM

गैजेट डेस्क : जापान स्मार्टफोन मेकर Sharp ने Sharp Aquos Zero 2  फ्लैगशिप स्मार्टफोन लॉन्च किया है जो लेटेस्ट स्पेक्स और एक शानदार 240x OLED डिस्प्ले से लैस है।

शार्प एक्वोस ज़ीरो 2 एक 6.4-इंच की फुलएचडी + OLED डिस्प्ले के साथ 240Hz रिफ्रेश रेट के साथ आताहै, इसका मतलब है कि यूजर्स फोन पर स्मूथ  एनिमेशन और क्लियर UI एक्सपीरियंस की उम्मीद कर सकते है। 


 

Sharp Aquos Zero 2 के ख़ास फीचर्स 

 

Image result for sharp aquos zero

 

शार्प एक्वोस जीरो 2 एक फ्लैगशिप है (Aquos Zero 2) जो फोन स्नैपड्रैगन 855 प्रोसेसर से लैस है, जिसे 8GB रैम और 256GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पेश किया गया  है। इसमें  एक्स्ट्रा स्टोरेज के लिए यूएफएस 2.1 का सपोर्ट शामिल होगा। 

 

इसमें 3130mAh की बैटरी दी गई है। इसके अलावा फोन में  फ्रंट12.1MP के प्राइमरी कैमरा + 8.1 सेल्फी कैमरा दिया गया है और रियर में  21.1MP का अल्ट्रा-वाइड डुअल कैमरा सेट-अप शामिल है। फ़ोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट स्कैनर और फेस अनलॉक के लिए सपोर्ट भी है। इन सभी रोमांचक फीचर्स के साथ, शार्प ने फोन की कीमत या इसके लिए वैश्विक उपलब्धता के बारे में कोई विवरण नहीं दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Harsh Pandey

Recommended News

Related News

static