कॉपीराइट को लेकर जापानी कंपनी ने Apple पर दर्ज किया केस

10/21/2017 5:33:58 PM

जालंधर- अमरीकी कंपनी एप्पल ने 12 सितंबर को आईफोन x लांच किया था, जिसमें कंपनी ने Animoji फीचर को शामिल किया है। एनीमोजी के जरिए यूजर्स कैमरे की मदद से 3डी इमोजी बना सकते हैं और उसे शेयर कर सकते हैं। वहीं अब जापान की एक सॉफ्टवेयर कंपनी ने एप्पल पर कॉपीराइट को लेकर मुकदमा किया है। कंपनी का दावा है कि एप्पल ने आईफोन X में दिए गए animoji फीचर का नाम चुराया है।


जापान के टोक्यो की इमोनस्टर केके ने सैन फ्रांसिस्को की संघीय अदालत में एप्पल के खिलाफ मुकदमा दायर किया है जिसमें कहा गया है कि आईफोन के नए फीचर एनीमोजी पर उसका ट्रेडमार्क है। वहीं Apple के एक अधिकारी ने इस दावे को सिरे से खारिज कर दिया है।


एप्पल के खिलाफ दायर मुकदमे के मुताबिक इमोनस्टर के चीफ एक्जीक्यूटिव Enrique Bonansea ने एनीमोजी नाम से एनिमेटेड टेक्सिटिंग एप्प को साल 2014 में लांच किया था और साथ ही उन्होंने इसका ट्रेडमार्क रजिस्ट्रेशन भी कराया था। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static