6G नेटवर्क लाएगा जापान, 5G से भी मिलेगी 10 गुना अधिक स्पीड: रिपोर्ट

1/22/2020 12:27:34 PM

गैजेट डैस्क: दुनिया भर में बहुत से देश 5G नेटवर्क को लाने की तैयारी में जुटे है, लेकिन अनुमान है कि 5G नैटवर्क को पूरी दुनिया तक पहुंचने में अभी काफी समय लगेगा। ऐसे में जापान ने इससे भी तेज नैटवर्क को लाने की तैयारी शुरू कर दी है। आपको जानकर हैरानी होगी कि जापान 6G नेटवर्क स्टैन्डर्ड को डिवैल्प करने की तैयारी कर रहा है जिसकी आउट लाइन भी तैयार कर ली गई है।

मिलेगी 5G नैटवर्क से 10 गुना अधिक स्पीड

जापान के 6G नेटवर्क की स्पीड 5G नैटवर्क से 10 गुना तेज होगी। 6G नैटवर्क को डिवैल्प करने के लिए मिनिस्ट्री ऑफ इंटरनल अफेयर्स एंड कम्यूनिकेशंस ऑफ जापान इसी महीने एक गवर्नमेंट सिविलियन सोसाइटी एस्टेब्लिश करेंगी जो 6G नैटवर्क पर काम करेगी। आने वाले समय में NTT और Toshiba जैसी कम्पनियों के भी इनके साथ जुड़ने की उम्मीद जताई जा रही है।

इन देशों में भी हो रही 6G नैटवर्क की तैयारी

जापान के अलावा साउथ कोरिया, फिनलैंड और चीन भी 5G से ज्यादा एफिशंट नेटवर्क यानी 6G को डिवेलप करने की तैयारी कर रहे हैं। जापान की मानें तो इसे वर्ष 2030 तक लॉन्च किया जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static