जैगुआर ने भारत में लॉन्च की अपनी पहली ऑल-इलेक्ट्रिक आई-पेस SUV, शुरुआती कीमत 1.06 करोड़ रुपए

3/24/2021 12:12:50 PM

ऑटो डैस्क: जैगुआर ने अपनी ऑल-इलेक्ट्रिक आई-पेस SUV को आखिरकार भारत में लॉन्च कर दिया है। इसके बेस S-ट्रिम की कीमत 1.06 करोड़ रुपए रखी गई है वहीं इसके HSE ट्रिम की कीमत 1.12 करोड़ रुपए (एक्स शोरूम) है। इसमें 90KWh की लिथियम आयन बैटरी लगी है और यह 400hp की पावर पैदा करती है। कार में मैट्रिक्स LED हैडलेंप्स और LED लाइट्स मिलती हैं इसके अलावा इसमें 19 इंच के डायमंड कट एलॉय व्हील्स भी दिए गए हैं। यह कार 0 से 100 km/h की स्पीड महज 4.8 सेकेंड में पकड़ती है और इसकी टॉप स्पीड 200km/h की बताई गई है। कंपनी का दावा है कि इस कार के 200 प्रोटोटाइप को 10 लाख 50 हजार किलोमीटर तक चला कर टैस्ट किया जा चुका है। जगुआर आई-पेस को फुल चार्ज कर आप 480 किलोमीटर के सफर को तय कर सकते हैं।

लाजवाब डिजाइन

डिजाइन की बात करें तो जगुआर आई-पेस में हनीकॉम्ब पैटर्न ग्रिल, ओआरवीएम पर टर्न लाइट इंडिकेटर, बड़ा एयर इन्टेक डैम और ड्यूल टोन एलॉय व्हील्स समेत कई आकर्षक फीचर्स मिलते हैं। इस SUV की लम्बाई 4682mm, चोड़ाई 2011mm और उंचाई 2990mm रखी गई है। आई-पेस को कुल 12 रंगों के विकल्प में उपलब्ध कराया गया है।

स्पोर्ट्स सीट्स

इस कार में 8 तरह से एडजस्ट होने वाली स्पोर्ट्स सीट्स, 380 वाट मेरीडियन साउंड सिस्टम, 3डी सराउंड कैमरा, हेड्स उप डिस्प्ले और क्रूज कंट्रोल समेत कई फीचर्स मिलते हैं।

Content Editor

Hitesh