569 रुपए की शुरुआती कीमत पर iVVO ने भारत में लांच किए तीन स्मार्ट फीचर फोन

7/6/2018 6:03:34 PM

जालंधर- कम्यूनिकेशंस ब्रांड इव्वो ने अपनी 'इको सीरीज' के तहत भारत में तीन फोन लांच किए हैं। इनमें इव्वो आईवी1801, इव्वो आईवी1805एस, और इव्वो इको बीट्ज शामिल हैं। सभी फीचर फोन्स के साथ 201 दिनों की रिप्लेसमेंट गारंटी और 455 दिनों की वॉरंटी की मिलेगी। बता दें कि इस सीरीज के सभी फोन्स की कीमतें 669 रुपए के अंदर रखी गई हैं जिसमें शुरुआती कीमत 569 रुपए है।

 

 

लॉन्चिंग

तीनों फोन की लॉन्चिंग के दौरान ब्रिटजो के सीईओ व सह-संस्थापक प्रदीप्तो गांगुली ने कहा, 'यह इको सीरीज खूबियों, मूल्य-प्रभाविता और मनोरंजन का उचित मिश्रण है जो जल्द ही 'असली भारत' के मोबाइल फोन अनुभव को पुन: पारिभाषित करने जा रहा है।'

 

स्पेसिफिकेशन्स 

इसके अलावा सभी तीनों डिवाइसों में 1000 एमएएच की बैटरी, एमपी3 और एमपी4 प्लेयर, एलईडी टॉर्च, ब्लूटूथ सपोर्ट, डुअल सिम सपोर्ट, वन - टच म्यूजिक एक्सेस, 1.8 इंच स्क्रीन, जीपीआरएस वेब ब्राउजर, वायरलेस एफएम, मेगापिक्सल कैमरा और 32 जीबी तक का एक्सपेंडेबल स्टोरेज दी गई है। वहीं आई1805एस में सेल्फी कैमरा और वाइब्रेशन मोड भी शामिल है।
 

Punjab Kesari