आज बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे iVoomi i1 और i1s स्मार्टफोन

1/10/2018 10:05:40 AM

जालंधरः चीन की प्रमुख इलैक्ट्रोनिक कंपनी आईवूमी ने कल भारत में अपने दो नए स्मार्टफोन आईवूमी i1 और i1s के नाम से लांच किए है, जिसकी कीमत कंपनी ने 5,999 रुपए और 7,499 रुपए रखी है। वहीं, अब ये दोनों स्मार्टफोन्स आज दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट पर बिक्री के लिए उपलब्ध होंगे। 

 

स्पेसिफिकेशन्स

आईवूमी i1s की बात करें तो इसमें 5.45 इंच की HD IPS इंफिनिटी एज डिस्प्ले दी गई है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1440x720 पिक्सल्स है। इसके साथ ही क्वाड-कोर मीडियाटेक 6737 प्रोसैसर दिया गया है। इसमें 3GB रैम और 32GB की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है, जिसे माइक्रोएसडी कार्ड से 128GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है। 


 
वहीं, आईवूमी i1 स्मार्टफोन में 5.45 इंच की HD IPS इंफिनिटी एज डिस्प्ले दी गई है, जिसका स्क्रीन रेजोल्यूशन 1440x720 पिक्सल्स है। इस स्मार्टफोन में केवल 2GB रैम और 16GB इंटर्नल स्टोरेज क्षमता के साथ है, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड से 128GB तक एक्सपेंड किया जा सकता है।


 
कैमरे की बात करें तो इन दोनो स्मार्टफोन्स में 3 मेगापिक्सल व 2 मेगापिक्सल का रियर ड्यूल कैमरा सैटअप दिया गया है। वहीं, फ्रंट के लिए इसमें 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है। ये दोनो स्मार्टफोन्स एंड्रॉयड 7.0 नॉगट ऑपरेटिंग सिस्टम पर आधारित है और इनमें 3000mAh क्षमता वाली बैटरी दी गई है। कनैक्टिविटी के लिए इनमें 4G VoLTE, ब्लूटुथ, वाई-फाई, डुअल सिम व माइक्रो USB पोर्ट आदि हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static