1500mAh की बैटरी के साथ महज 1,299 रुपये में लॉन्च हुआ यह शानदार ब्लूटुथ स्पीकर

8/11/2020 10:14:08 AM

गैजेट डैस्क: मोबाइल निर्माता कंपनी Itel ने अपना पहला ब्लूटूथ स्पीकर IBS-10 भारतीय बाजार में लॉन्च कर दिया है। इसकी सबसे बड़ी खासियत है कि इसमे 1500mAh की बैटरी दी गई है जिसको लेकर कंपनी ने दावा किया है कि यह छह घंटों का बैटरी बैकअप देगी। इस शानदार ब्लूटुथ स्पीकर की कीमत 1,299 रुपये है और इसकी बिक्री तमाम स्टोर्स के जरिए शुरू हो रही है।

ब्लूटुथ स्पीकर के फीचर्स

  1. इसमें 10W के स्टेरियो स्पीकर लगे हैं जो काफी बेहतरीन साउंड आउटपुट देते हैं। 
  2. स्पीकर में प्ले-पॉज के लिए अलग से एक बटन दिया गया है। आप रिसेट पेयरिंग के लिए भी इसी बटन का इस्तेमाल कर सकते हैं। 
  3. कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5.0 व Aux केबल की सपोर्ट दी गई है। इसके अलावा स्पीकर में एक मेमोरी कार्ड स्लॉट भी मौजूद है। 
  4. यह स्पीकर ब्लैक कलर वेरियंट में मिलेगा। स्पीकर के साथ फ्री में aux केबल दी जाएगी।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Choose One

Hitesh

Recommended News

Related News

static