ईसुजु की न्यू एसयूवी MU-X BS6 लॉन्च, शुरूआती कीमत 33.23 लाख रुपए एक्स शोरूम

5/10/2021 5:23:24 PM

ऑटो डैस्क । ईसुजु मोटर इंडिया ने अपनी फेमस एसयूवी MU-X को BS6 अवतार में लॉन्च कर दिया है। इसे 2 वैरिएंट में लाया गया है, एक टू-व्हील ड्राइव और और दूसरा फोर-व्हील ड्राइव। इस एसयूवी की शुरूआती कीमत 33.23 लाख रुपए एक्स शोरूम है। वहीं इसके टॉप मॉडल की कीमत 35.19 लाख रुपए रखी गई है। MU-X BS6 की बुकिंग पूरे भारत में शुरू हो चुकी है।

ईसुजु ने MU-X में 1.9 लीटर का 4 सिलैंडर डीजल इंजन का इस्तेमाल किया है जोकि 163 बीएचपी की पावर और 360 एनएम का टार्क प्रदान करता है। इस एसयूवी के दोनों वैरिएंट में 6 स्पीड आटोमैटिक ट्रांसमिशन गियरबॉक्स दिए गए हैं। वहीं फोर-व्हील ड्राइव वैरिएंट में आपको शिफ्ट-ऑन-द-फ्लाई डायल मिलेगा जोकि ऑफरोडिंग में आपका अनुभव और बेहतर बनाएगा। अपडेट इंजन के अलावा इस एसयूवी के बाकी फीचर्स में कोई खास बदलाव नहीं किया गया है।

एक्सटीरियर और इंटीरियर

इंटीरियर की बात करें तो इसमें 7 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेंट कंट्रोल, स्टार्ट/स्टॉप बटन मिलेंगे। एसयूवी के अंदर सॉफ्ट अपहोल्सटरी का इस्तेमाल किया गया है। वहीं दूसरी और तीसरी पंक्ति में वन टच स्पलिट फोल्ड फंक्शन है जिससे आप सीट को आसानी से फोल्ड कर सकेंगे। सेफ्टीवाइज में 6 एयरबैग, एमरजैंसी ब्रेक असिस्ट, ईबीडी के साथ एबीएस और रिवर्स पार्किंग कैमरा दिया गया है।
इसके अलावा MU-X एसयूवी के एक्सटीरियर को भी पहले जैसे ही लुक में रखा गया है। चौड़ा फ्रंट ग्रिल के साथ एलईडी व इंटीग्रेटेड एलईडी डे टाइम रनिंग लाइट्स दी गई हैं। 18 इंच का मल्टी स्पोक अलॉय व्हील दिए गए हैं।

 

Content Editor

Bharat Mehndiratta