Asus के इस स्मार्टफोन के लिए जारी हुआ अपडेट, मिलेंगे ये खास फीचर्स

4/26/2018 10:08:33 AM

जालंधरः ताइवन की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी Asus ने अपने ZenFone 5 स्मार्टफोन के लिए मेजर अपडेट जारी कर दिया है। इस नए अपडेट को OTA के माध्यम से रोलआउट किया जा रहा है। सभी ZenFone 5 स्मार्टफोन में डाउनलोड नोटिफिकेशन कुछ दिनों में आ जाएगा। इसके अलावा यूजर्स मैनुअल चेक कर सकते हैं, जिसके लिए आपको Settings > System > System updates में जाना होगा।

 

रिपोर्ट के मुताबिक, यह नया अपडेट ओवर द एयर के माध्यम से जारी किया गया है। इस लेटेस्ट अपडेट में आपको ऑफिशियल चेंजलोग मेंशन में बदलाव देखने को मिलेंगे। इसके अलावा इसमें ड्यूल कैमरा bokeh फंक्शन, AI रिलटे फंक्शन, कैमरा पर्फोमेंस बेहतर व फेस अनलॉक पर्फोमेंस को बेहतर किया जाएगा।

 

Asus जेनफोन 5 के फीचर्सः 

 

डिस्प्ले  6.2 इंच (2246 × 1080 pixels)
प्रोसैसर  1.8GHz ऑक्टा-कोर क्वालकोम स्नैपड्रैगन 636 प्रोसैसर
रैम  4GB/6GB
इंटर्नल स्टोरेज  64GB
माइक्रोएसडी कार्ड  2TB
रियर  कैमरा  12MP, 8MP
फ्रंट कैमरा  8MP
बैटरी  3,300mAh
अॉपरेटिंग सिस्टम  एंड्रॉयड 8.0 ओरियो
कनैक्टिविटी  4G VoLTE, वाई-फाई 802.11ac (2.4GHz + 5GHz), ब्लूटूथ 5, GPS + GLONASS, USB टाइप-C (2.0) 

 

Punjab Kesari