भारत में लांच हुअा iRobot का यह नया रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर

3/31/2018 8:16:04 PM

जालंधर- घरों में साफ सफाई करने को लेकर कई तरीको को अपनाया जाता है। वहीं आईरोबोट ने भारतीय बाजार में एक एेसे रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर को लांच किया है जो अपने अाप धूल का पता लगाकर उस स्थान पर साफ करने लगता है। इस रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर का नाम रूम्बा 606 और कीमत 19,900 रुपए है।

 

कंपनी ने अपने इस नए स्वचालित रोबोटिक वैक्यूम क्लीनर रूम्बा 606 के बारे में बताते हुए कहा कि डिस्क के आकार का यह क्लीनिंग रोबोट कई हाईटेक सुविधाओं से लैस है और घर के हर कोने को साफ करने में सक्षम है। इसमें ऐसे सेंसर लगे हैं जो एक सेंकेड में 60 से अधिक बार निर्णय लेने में सक्षम है।

 

 

इसके अलावा इस वैक्यूम क्लीनर को इस तरह से डिजाइन किया गया है जिसका रखरखाव बहुत ही सरल और कम खर्चीला है। इसकी सबसे खास बात है कि यह बैटरी डिस्चार्ज होने की स्थिति में स्वत: ही अपने चार्जिंग डॉक के पास पहुंच जाता है। उम्मीद की जा रही है कि मार्केट से इस डिवाइस को अच्छा रिस्पांस मिल सकता है। 

Punjab Kesari