iRobot ने लॉन्च करी Roomba और Braava रोबॉट वैक्यूम क्लीनर्स की नई रेंज

8/18/2019 6:33:29 PM


गैजेट डेस्क : लीडिंग ग्लोबल रोबॉट वैक्यूम क्लीनिंग ब्रांड iRobot ने अपनी नई हाई-एंड रोबॉटिक वैक्यूम क्लीनर्स की रेंज लॉन्च करी है। iRobot की मालिकाना कंपनी Puresight Systems Pvt. Ltd ने ई-कॉमर्स प्लेटफार्म फ्लिपकार्ट के साथ मिलकर अपने नए प्रोडक्ट्स को ऑनलाइन सेल के ज़रिये बेचने की तैयारी की है। कंपनी को उम्मीद है कि इससे उसके प्रोडक्ट लाइन की  कंस्यूमर्स तक रेंज बढ़ेगी। 

 

Roomba और Braava रोबॉट वैक्यूम क्लीनर्स ऐसे खरीदें 

 

Image result for irobot


अब कस्टमर्स फ्लिपकार्ट ऑनलाइन वेबसाइट और मोबाइल एप के ज़रिये अपनी पसंदीदा Roomba और Braava रोबॉट वैक्यूम क्लीनर्स को खरीद सकेंगे। iRobot ने रोबॉटिक्स तकनीक के ज़रिये घरों को साफ करने के तरीके में क्रांति लाई है। 

 

हाई डर्ट डिटेक्ट तकनीक और स्मार्ट सेंसर्स से लैस, iRobot की डोमेस्टिक रोबट वैक्यूम क्लीनर कुशलतापूर्वक सफाई कर सकते हैं वह भी बिना किसी मानव सहायता के।भले ही यह सब एक सपने जैसा लगता है,लेकिन ये iRobot प्रोडक्ट्स आपको परेशानी से मुक्त सफाई का अनुभव देने में कामयाब रहते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Harsh Pandey

static