डाउन हुई IRCTC की वेबसाइट, एप्प से भी नहीं हो रही टिकट बुक

5/11/2020 5:20:18 PM

गैजेट डैस्क: आज शाम 4 बजे रेल टिकट की बुकिंग्स ऑनलाइन शुरू की गईं और जैसे ही ये शुरू हुईं IRCTC की वेबसाइट डाउन हो गई है। इसके अलावा रेल कनेक्ट एप्प ने भी काम करना बंद कर दिया। हैरानी की बात तो यह रही कि साइट खुल नहीं रही थी और कोई ऐरर मैसेज भी शो नहीं हो रहा है। रेलवे के अधिकारी के मुताबिक IRCTC की वेबसाइट क्रैश नहीं हुई है और इसमें डाटा अपलोड किया जा रहा है, जिसके चलते कुछ समय में वेबसाइट काम करने लगेगी। हालांकि, इसके बाद अब 6 बजे से बुकिंग चालू होने का मेसेज शो होने लग गया है।

लॉकडाउन के फेस 3 में सरकार ने 12 मई से राजधानी दिल्ली से देश के 15 बड़े शहरों के लिए ट्रेन्स चलाई हैं। खास बात यह है कि इन स्पेशल ट्रेनों में लोग 7 दिन अडवांस तक का टिकट ले सकते हैं। जिन ट्रेनों के टिकट की बिक्री 4 बजे से शुरू हुई है उनमें किराया राजधानी एक्सप्रेस के बराबर ही है। सरकार ने सिर्फ कुछ चुनिंदा ट्रेनों के लिए ऑनलाइन टिकट बुक करने की सुविधा दी है। यानी रेलवे काउंटर से किसी भी तरह की कोई टिकट बुक नहीं की जा सकती।

 

 

Hitesh