iPhone SE 2 को खोल कर देखा तो सामने आई चौंकाने वाली बात, आप भी रह जाएंगे हैरान

4/27/2020 12:17:01 PM

गैजेट डैस्क: एप्पल ने मार्च में अपने सबसे अफॉर्डेबल iPhone SE 2 को लॉन्च किया था। एप्पल का दावा है कि इस फोन में कम्पनी ने iPhone 11 वाला ही A13 बायोनिक प्रोसैसर दिया है। भारत में इसकी शुरुआती कीमत 42,500 रुपये हो सकती है। आपको जानकर हैरानी होगी कि बाकी के हार्डवेयर के मामले में नया iPhone SE 2 बिल्कुल वर्ष 2017 में लाए गए iPhone 8 जैसा ही है।

iPhone 8 के हैं सभी पार्ट्स

PBK Reviews ने iPhone SE 2 की टियरडाउन वीडियो को शेयर किया है जिसमें कुछ चौकाने वाली बातें सामने आई हैं। दरअसल, iPhone SE 2 के अंदर दिए गए सभी पार्ट्स बिल्कुल iPhone 8 जैसे ही हैं।

3 साल पुराना कैमरा

हैरानी की बात तो यह है कि iPhone SE 2 में भी iPhone 8 का ही कैमरा इस्तेमाल किया गया है। डिस्प्ले से लेकर स्मार्टफोन की बैटरी तक बिल्कुल एक जैसी ही है। तस्वीर में iPhone 8 और नए iPhone SE 2 को एकसाथ रखकर दोनों का इंटरनल हार्डवेयर दिखाया गया है, जिसमें सभी पार्ट्स एक जैसे ही लग रहे हैं और इन्हें एक दूसरे के साथ बदला भी जा सकता है। फर्क सिर्फ नए आईफोन के बैटरी कनैक्टर का ही दिख रहा है।  

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static