ऑडियो जैक के बिना लांच होगा iPhone SE 2: रिपोर्ट

4/21/2018 2:43:57 PM

जालंधर- बीते कुछ महीनों से iPhone SE 2 से संबंधित कई लीक रिपोर्ट्स सामने आ रही हैं। वहीं एक नई रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल का ये नया आईफोन मई-जून महीने में लांच हो सकता है और इसमें हेडफोन जैक नहीं होगा। यह भी बताया जा रहा है कि इस नए फोन में A10 फ्यूजन चिप प्रोसेसर दिया जा सकता है। हांलाकि कंपनी ने इसके बारे में कोई अधिकारिक घोषणा नहीं की है।

 

कंपनी आईफोन SE 2 में अलग से हेडफोन जैक ना देकर इस बार चार्जिंग पोर्ट को ही ऑडियो जैक कंपेटिबल बनाया जा सकता है। इसके अलावा एप्पल A10 फ्यूजन का इस्तेमाल इससे पहले आईफोन 7 में किया जा चुका है। वहीं हाल ही में यूरोप की एक रेगूलेटरी यूरेशियन इकॉनमिक कमिशन (EEC) पर 11 आईफोन मॉडल्स को स्पॉट किया गया है और मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि ये आईफोन SE2 का हिस्सा हैं।

 

बता दें कि एप्पल ने आईफोन 7 से हेडफोन जैक को हटाने का सिलसिला शुरु किया है और अब देखना होगा कि iPhone SE 2 में इस बदलाव को करने के बाद कंपनी को यूजर्स से कैसा रिस्पांस मिलता है।  

Punjab Kesari