iPhone 16, iPhone 16 Plus लेटेस्ट A18 चिप और एक्शन बटन के साथ हुए लॉन्च, जानें कीमत और फीचर्स
9/10/2024 6:05:32 AM
टेक डेस्कः iPhone 16 और iPhone 16 Plus को आखिरकार भारत सहित अन्य ग्लोबल मार्केट में लॉन्च कर दिया गया है। नए iPhone 16 मॉडल्स बिल्कुल नए A18 चिपसेट (iPhone 16 Plus Chipset Details) पर काम करते हैं। इनमें बिल्कुल नया कैप्चर बटन भी शामिल किया गया है, जो एक पुश में कैमरा ऐप को खोलने का काम करता है। इतना ही नहीं, इनमें एक्शन बटन को भी शामिल किया गया है। iPhone 16 और iPhone 16 Plus में आपको एक जैसे फीचर्स मिलेंगे।
दोनों ही स्मार्टफोन में सिर्फ बैटरी और डिस्प्ले साइज का अंतर है। नए iPhone 16 और 16 Plus मॉडल्स iOS 18 पर चलते हैं और Apple की आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आधारित Apple Intelligence (AI) को सपोर्ट करते हैं। दोनों मॉडल्स (iPhone 16 Plus Battery) XDR OLED डिस्प्ले और IP68 रेटेड बिल्ड के साथ आते हैं।
iPhone 16, iPhone 16 Plus specifications
iPhone 16 और 16 Plus, दोनों iOS 18 पर चलते हैं। iPhone 16 को 6.1-इंच सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले मिलता है, जो एप्पल की सिरेमिक शील्ड प्रोटेक्शन, डायनेमिक आइलैंड और 2000 nits तक पीक ब्राइटनेस लेवल को सपोर्ट करता है। वहीं, iPhone 16 Plus में बड़ा 6.7 इंच सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले मिलता है, जो वेनिला मॉडल के समान डिस्प्ले फीचर्स के साथ आता है। इतना ही नहीं, डिस्प्ले को छोड़, प्लस मॉडल के सभी अन्य स्पेसिफिकेशन्स वेनिला मॉडल के समान ही हैं।
दोनों iPhone मॉडल्स बिल्कुल नए ऑक्टा-कोर A18 चिपसेट से लैस आते हैं। इसमें कंपनी द्वारा हाल ही में दुनिया के समाने पेश किए गए Apple Intelligence (AI) सिस्टम को शामिल किया गया है। iPhone 16 मॉडल्स AAA गेम्स को भी सपोर्ट करेंगे, जो पहले केवल iPhone 15 Pro पर उपलब्ध थे, जैसे कि Assassin's Creed Mirage and Resident Evil। ऐप्पल ने नए iPhone मॉडल्स को 1TB तक स्टोरेज ऑप्शन में पेश किया है। हैंडसेट को धूल और पानी से बचाव के लिए IP68 रेट किया गया है।
पिछले साल के मॉडल्स से विपरीत नए iPhone 16 और 16 Plus मॉडल्स में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें f/1.6 अपर्चर और 2x इन-सेंसर जूम से लैस 48-मेगापिक्सल वाइड एंगल कैमरा और f/1.6 अपर्चर के साथ 12-मेगापिक्सल 2x टेलीफोटो लेंस शामिल है। तीसरा कैमरा 12-मेगापिक्सल अल्ट्रावाइड लेंस है, जिसे आइलैंड में मौजूद निचली रिंग में टेलीफोटो लेंस के साथ फिट किया गया है। ऐप्पल इस सिस्टम को फ्यूजन कैमरा सिस्टम कह रहा है। iPhone 16 मॉडल्स मशीन लर्निंग के जरिए हवा की आवाज और बैकग्राउंड शोर को कम करते हुए बेहतर ऑडियो देने का भी दावा करते हैं। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फ्रंट में 12 मेगापिक्सल का ट्रूडेप्थ शूटर शामिल किया गया है।
दोनों मॉडल्स में कैप्चर बटन भी है, जो एक पुश में कैमरा ऐप को ओपन करता है। ऐप में रहते हुए यदि कैप्चर बटन को दबाया जाए, तो फोटो कैप्चर होती है, जबकि यदि उसी बटन को लॉन्ग प्रेस करते हैं, तो वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं। इसके अलावा, इन दोनों मॉडल्स में एक्शन बटन को भी शामिल किया गया है।
दोनों मॉडल्स USB Type-C पोर्ट के साथ आते हैं। हमेशा की तरह इस साल भी लेटेस्ट iPhone 16 मॉडल्स की रैम और बैटरी क्षमता की जानकारी नहीं दी गई है। कनेक्टिविटी ऑप्शन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6E, ब्लूटूथ, GPS और NFC शामिल हैं।
iPhone 16, iPhone 16 Plus price
Apple ने iPhone 16 के 128GB बेस को $799 (करीब 67,000 रुपये) में लॉन्च किया है। इसे 256GB और 512GB स्टोरेज वेरिएंट में भी पेश किया गया है। वहीं, iPhone 16 Plus के बेस 128GB वेरिएंट की कीमत $899 (लगभग 75,500 रुपये) से शुरू होती है। इसे भी वेनिला मॉडल के समान 512GB तक स्टोरेज वेरिएंट्स मिलते हैं। नए मॉडल्स को आने वाले शुक्रवार, 13 सितंबर से प्री-ऑर्डर किया जा सकता है और इनकी सेल 20 सितंबर से शुरू होगी।