आज से भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी iPhone 11 सीरीज़, इतने में खरीद सकेंगे ग्राहक

9/27/2019 11:49:11 AM

गैजेट डैस्क : एप्पल ने अपने स्पैशल इवेंट के दौरान आईफोन 11 सीरीज़ को लॉन्च किया था। एप्पल के तीनों आईफोन मॉडल्स को आज से भारत में बिक्री के लिए उपलब्ध कर दिया जाएगा। इन्हें Amazon, Flipkart और Paytm Mall से शाम 6 बजे से खरीदा जा सकेगा। इसके अलावा ग्राहक इन्हें एप्पल के रिटेल स्टोर्स से भी खरीद सकते हैं।

इससे पहले Flipkart और Amazon जैसीकॉमर्स वेबसाइट्स पर आईफोन 2019 मॉडल की प्री- बुकिंग चल रही थी। आपको बता दें कि एप्पल वॉच सीरीज 5 की बिक्री भी आज से शुरू हो जाएगी। 

कीमतें

  • iPhone 11 के 64GB इंटर्नल स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 64,900 रुपए रखी गई है वहीं 128GB वेरिएंट की कीमत 69,900 रुपए व 256GB वेरिएंट की कीमत 79,900 रुपए रखी गई है।
  • iPhone 11 Pro की बात की जाए तो इसके 64GB वेरिएंट की कीमत 99,900 रुपए रखी गई है वहीं 256GB वेरिएंट की कीमत 1,13,900 रुपए है। इनके अलावा एक 512GB वेरिएंट भी उपलब्ध किया जाएगा जिसकी कीमत 1,31,900 रुपए रखी गई है।
  • iPhone 11 Pro Max के 64GB वेरिएंट की कीमत 1,09,900 रुपए और 256GB वेरिएंट की कीमत 1,23,900 रुपए है। इसके अलावा 512GB वेरिएंट को ग्राहक 1,41,900 रुपए में खरीद सकेंगे।

कलर ऑप्शन्स

ग्राहक iPhone 11 को 6 कलर ऑप्शन्स पर्पल, वाइट, ग्रीन, येलो, ब्लैक और रेड में खरीदा जा सकेगा। वहीं  iPhone 11 Pro और iPhone 11 Pro Max को ग्राहक मिडनाइट ग्रीन, स्पेस ग्रे, सिल्वर और गोल्ड कलर ऑप्शन में खरीद सकते हैं। 

iPhone 11 के स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले 6.1-इंच की लिक्विड Retina HD LCD
ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 13
प्रोसैसर A13 बाओनिक चिप
रियर कैमरा ड्यूल 12MP (वाइड एंगल व अल्ट्रा वाइड एंगल)
सैल्फी कैमरा 12MP
कनैक्टिविटी ड्यूल -SIM, लाइटनिंग पोर्ट

iPhone 11 Pro, iPhone 11 Pro Max के स्पैसिफिकेशन्स

डिस्प्ले iPhone 11 Pro:  5.8-इंच की सुपर Retina XDA OLED
  iPhone 11 Pro Max: 6.5-इंच की सुपर Retina XDR OLED 
प्रोसैसर A13 बाइओनिक चिप
रियर कैमरा सैटअप ट्रिप्ल 12MP कैमरा (वाइड एंगल, अल्ट्रा वाइड एंगल और टैलीफोटो लैंस)
सैल्फी कैमरा 12MP
खास फीचर्स IP68 डस्ट और वायर रजिस्टेंट

Hitesh