फेस आईडी के साथ आएगा iPad Pro, नहीं होगा 3.5mm का हेडफोन जैक

7/29/2018 5:35:01 PM

जालंधर- अमरीकी कंपनी एप्पल ने पिछले साल जून 2017 में 10.5 इंच और 12.9 इंच वाले आईपैड प्रो को लांच किया था। वहीं इस साल कंपनी अपने आईपैड को नए फीचर्स के साथ पेश कर सकती है। इसी के तहत एक रिपोर्ट से पता चला है कि दोनों 10.5 इंच और 12.9 इंच वाले आईपैड प्रो मॉडल्स रिड्यूस बेजल्स के साथ आ सकते हैं। वहीं दोनों आईपैड में एड्ज टू एड्ज डिस्प्ले का इस्तेमाल किया जा सकता है।

 

PunjabKesari

 

बताया जा रहा है कि 10.5 इंच वाले आईपैड प्रो का डायमेंशन घटा दिया जाएगा जो 250.6 x 174.1 x 6.1mm to 247.5 x 178.7 x 6 mm तक हो जाएगा तो वहीं 12.9 इंच वाले आईपैड प्रो को भी 305.7 x 220.6 x 6.9mm to 280 x 215 x 6.4mm तक कर दिया जाएगा।

 

PunjabKesari

 

इसके अलावा आईपैड प्रो में अब 3.5mm हेडफोन जैक का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा। नए आईपैड प्रो में अाईफोन एक्स की तरह ही फेस आईडी का इस्तेमाल किया जाएगा। वहीं कंपनी इन दोनों आईपैड को सितंबर के महीने में लांच कर सकती है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

Recommended News

Related News

static