दो स्टोरेज ऑप्शन्स में Apple ने लॉन्च किया नया iPad Air, जानें कीमत और कुछ चुनिंदा फीचर्स

9/16/2020 1:32:50 AM

गैजेट डैस्क: Apple ने अपने Time flies इवेंट में iPad Air टैबलेट को लॉन्च कर दिया है। इसे दो स्टोरेज ऑप्शन्स में लाया गया है और इसके शुरुआती 64GB वेरिएंट की कीमत 599 अमेरिकी डॉलर (लगभग 44,000 रुपये) रखी गई है। iPad Air को 5 कलर्स सिल्वर, स्पेस ग्रे, रोज गोल्ड, ग्रीन और स्काई ब्लू में खरीदा जा सकेगा। कंपनी ने दावा किया है कि iPad Air के LTE वेरिएंट को भी बिक्री के लिए जल्द उपलब्ध कराया जाएगा। 

कीमत 

  • iPad Air के 64GB (Wi-Fi) वेरिएंट की कीमत 599 डॉलर,
  • iPad Air के 64 GB (Wi-Fi+ Cellular) वेरिएंट की कीमत 729 डॉलर,
  • iPad Air के 256GB (Wi-Fi) वेरिएंट की कीमत 749 डॉलर,
  • iPad Air के 256GB (Wi-Fi+ Cellular) वेरिएंट की कीमत 879 डॉलर रखी गई है।

iPad Air टैब अगले माह से बिक्री के लिए उपलब्ध किया जाएगा। ग्राहकों को सुविधा के लिए Magic keyboard और Apple pencil भी उपलब्ध कराई जाएगी लेकिन इसके लिए अलग से 299 ड़ॉलर देना होंगे।   

कुछ चुनिंदा फीचर्स

  1. नए Apple iPad Air में इस बार होम बटन नहीं दिया गया और उसकी जगह डिस्प्ले को 10.5 इंच से 10.9 इंच की कर दिया गया है।
  2. इसमें टच ID फिंगरप्रिंट सैंसर मिलता है, लेकिन फेस आईडी की सपोर्ट नहीं दी गई है।
  3. iPad Air (4th Gen) टैब एंटी रिफ्लेक्टिव कोटिंग के साथ बनाई गई है और इसमें A14 Bionic प्रोसैसर मिलता है जिसे कि कंपनी अब तक का सबसे पावरपुल प्रोसैसर बता रही है।
  4. यह टैब iPadOS पर काम करेगी और इसमें कमाल का गेमिंग एक्सपीरिएंस मिलेगा।
  5. iPad Air को इंप्रूव्ड ग्राफिक्स और ऑल डे बैटरी लाइफ के दावे के साथ लाया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Related News

static