iPad 2019 हुआ लॉन्च , जानिये कीमत से लेकर फीचर्स तक

9/11/2019 2:40:42 AM

गैजेट डेस्क : एप्पल ने अपने स्पेशल लॉन्च इवेंट में अपने नए टेबलेट पीसी आईपैड (iPad 2019) को लॉन्च कर दिया है। नए आईपैड को अपग्रेड करते हुए पुराने 10 इंच डिस्प्ले स्क्रीन की जगह 10.2 इंच रेटिना डिस्प्ले से लैस किया है। यह अपने लिए डिज़ाइन किये गए अनोखे ऑपरेटिंग सिस्टम iPad OS पर चलेगा। 

7 वीं पीढ़ी के iPad में  A10 फ्यूजन चिप, स्मार्ट कीबोर्ड और iPadOS के लिए स्मार्ट कनेक्टर दिया गया है। नया iPad $ 329 (23,635) की कीमत पर मिलना शुरू और 10 सितम्बर से ही इसका प्री-आर्डर शुरू हो जायेगा।

आईपैड 2019 अपने पिछले मॉडल से हर मामले में अलग है फिर डिस्प्ले साइज हो या फिर अन्य टॉप फीचर्स। आईपैड 2019 का LTE वर्जन भी पेश किया गया है जिसकी कीमत $459 तय की गई है। 

 

iPad 2019 स्पेसिफिकेशन समरी 

 

 


वाई-फाई मॉडल का वजन: 1.07 पाउंड (483 ग्राम)

वाई-फाई + सेलुलर मॉडल का वजन: 1.09 पाउंड (493 ग्राम)

2160 X1620 पिक्सेल रिज़ॉल्यूशन 

रेटिना डिस्प्ले 264 (पीपीआई)

64 बिट आर्किटेक्चर + A10 फ्यूजन चिप

एंबेडेड M10 कोप्रोसेसर

8-मेगापिक्सल रियर कैमरा

1.2-मेगापिक्सल  फ्रंट-फेसिंग कैमरा 

3.5 mm हेडफोन जैक


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

Harsh Pandey

Recommended News

Related News

static