इस कमाल के फीचर के साथ लॉन्च होगा iOS 13.2

10/25/2019 5:50:49 PM

गैजेट डैस्क: एप्पल अपने आईफोन के लिए जल्द iOS ऑपरेटिंग सिस्टम के नए 13.2 अपडेट को रिलीज करने वाली है। जानकारी के मुताबिक इसे 30 अक्टूबर से पहले लॉन्च किया जा सकता है। इस अपडेट में यूजर्स को डीप फ्यूजन कैमरा टेक्नॉलजी वाला खास फीचर उपयोग करने को मिलेगा। इसके अलावा और भी कई सुधार किए गए होंगे।

कैसे काम करती है डीप फ्यूजन टैक्नॉलजी

इसे एक इमेज प्रोसेसिंग फीचर बताया गया है। इसके जरिए मीडियम लाइट कंडिशंस में भी लाजवाब फोटोज़ क्लिक की जा सकेंगी। यानी इस फीचर के iOS 13.2 अपडेट में आने के बाद यूजर पहले से बेहतर इंडोर फोटोग्राफी कर सकेंगे।

हाल ही में रिलीज़ हुआ था iOS 12.0.1 अपडेट

एप्पल ने हाल ही में iOS 12.0.1 सॉफ्टवेयर अपडेट को बग फिक्स करने के लिए रिलीज किया था। इसे खास तौर पर उन यूजर्स के लिए लाया गया था जिन्होंने शिकायतें की थीं कि लाइटनिंग केबल से वे अपने आईफोन को चार्ज नहीं कर पा रहे हैं, वहीं ब्लूटुथ भी काम नहीं कर रहा है। 

  • आपको बता दें कि एप्पल वॉच में भी चार्जिंग से जुड़ी समस्या सामने आई थी, जिसे ठीक करने के लिए एप्पल ने WatchOS 5 के माइनर सॉफ्टवेयर अपडेट को रिलीज किया था।  
     

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

static