iPhone 12 और iPhone 13 सीरीज के लिए एप्पल ने रिलीज किया iOS 15.1.1, कॉल ड्रॉप की समस्या से मिलेगा छुटकारा

11/18/2021 2:00:51 PM

गैजेट डेस्क: एप्पल ने iPhone 12 और iPhone 13 सीरीज के लिए अपने ऑपरेटिंग सिस्टम के नए अपडेट iOS 15.1.1 को जारी कर दिया है। कंपनी ने अपने रिलीज नोट नें बताया है कि इस नए अपडेट से iPhone 12 और Phone 13 सीरीज में कॉल-ड्रॉप की परफोर्मेंस में सुधार लाया गया है। यह अपडेट iPhone 13, iPhone 13 mini, iPhone 13 Pro, iPhone 13 Pro Max, iPhone 12, iPhone 12 mini, iPhone 12 Pro और  iPhone 12 Pro Max मॉडल्स को मिला है। एप्पल ने अपने सपोर्ट पेज में बताया है कि अन्य आईफोन मॉडल्स इस अपडेट के लिए एलिजिबल नहीं हैं।

अपडेट का साइज 1.44GB
यह एक छोटा अपडेट है जिसे कि खास तौर पर आईफोन 12 और आईफोन 13 सीरीज में कॉलिंग परफोर्मेंस को बेहतर बनाने के लिए लाया गया है।  iOS 15.1.1 अपडेट एक OTA (ओवर द एयर) अपडेट है। आईफोन 13 यूनिट्स पर इस अपडेट का साइज 1.44GB शो हो रहा है। आप Wi-Fi कनेक्शन की मदद से इस लेटैस्ट सॉफ्टवेयर अपडेट को डाउनलोड कर इंस्टाल कर सकते हैं, लेकिन उससे पहले अपने डाटा का बैकअप जरूर कर लें।

मैनुअली ऐसे करें अपडेट
अपडेट के लिए आपको  Settings > General > Software Update पर जाना होगा इसके बाद  “Download and Install” पर क्लिक करें।  

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Hitesh

Recommended News

Related News

static