WWDC 2019 : डार्क मोड के साथ एप्पल ने लॉन्च किया iOS 13

6/4/2019 3:00:06 AM

- बेहतर होगी iPhone की सिक्योरिटी

गैजेट डैस्क : WWDC 2019 इवेंट के दौरान एप्पल ने अपने नए मोबाइल ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 13 को लॉन्च कर दिया है। इसे डार्क मोड फीचर के साथ लाया गया है जो आपके आईफोन की बैटरी बचाने में मदद करेगा वहीं रात के समय यूजर की आंखों पर दबाब पड़ने से भी यह बचाएगा। 

iOS 13 की मदद से iPhone की सिक्योरिटी और प्राइवेसी को बेहतर बनाया गया है। iOS 13 में आईफोन को अपडेट करने के बाद थर्ड पार्टी एप डिवैल्पर्स आपके ब्लूटुथ और Wi-Fi  सिग्नल की डिटेल नहीं शेयर कर पाएंगे। जिससे यूजर को काफी सिक्योरिटी और प्राइवेसी मिलेगी। 

इवेंट के दौरान सॉफ्टवेयर इंजनीयरिंग के सीनियर वाइस प्रैजिडेंट क्रेग फेडरघी ने नए iOS 13 के फीचर्स के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि...

  • नए iOS 13 में Face ID फीचर 30 प्रतिशत तेज काम करता है। 
  • इसकी होम स्क्रीन में बदलाव किया गया है।
  • बिल्ट इन एप्स जैसे कि रिमनाइंडर, नोट्स, मेल और मैप्स के जरिए भी अब नोटिफिकेशन्स मिलेंगी। 
  • नया ऑपरेटिंग सिस्टम दोगुनी तेजी से काम करेगा। 
  • अब मैप्स में ज्यादा डिटेल में जानकारी देखने को मिलेगी। 

Hitesh