iOS 12 ऑपरेटिंग सिस्टम 50 प्रतिशत डिवाइसेस पर एक्टिव: रिपोेर्ट

10/14/2018 6:41:32 PM

गैजेट डेस्क- अमरीकी कंपनी एप्पल ने इस साल अपने नए ऑपरेटिंग सिस्टम iOS 12 को लांच किया है। वहीं जानकारी के मुताबिक एप्पल का यह नया ऑपरेटिंग सिस्टम अब तक 53% डिवाइस में एक्टिवेट हो गया है जिन्हें पिछले चार वर्षों में लांच किया गया था। यानी यह ऑपरेटिंग सिस्टम एडॉप्शन के मामले में नया रिकॉर्ड बना रहा है। बता दें कि कंपनी ने इंस्टॉल बेस की यह रिपोर्ट खुद एप स्टोर सपोर्ट पेज पर शेयर की है।

PunjabKesari
iOS 12 ऑपरेटिंग सिस्टम

रिपोर्ट के मुताबिक पिछले चार सालों में पेश किए गए 53% डिवाइस iOS 12 पर शिफ्ट हो गए हैं। एप्पल iOS 11 अभी भी 39% एक्टिव iOS डिवाइस पर ऑपरेट हो रहा है। वहीं इसके पहले का ऑपरेटिंग सिस्टम 11% डिवाइस पर एक्टिव है। वहीं  चार सालों में लांच हुए 40% डिवाइस अभी भी iOS 11 वर्जन पर ऑपरेट हो रहे हैं।

PunjabKesariएडॉप्शन रेट 

वहीं iOS 11 के पिछले वर्जन पर 7% एक्टिव डिवाइस ऑपरेट हो रहे हैं। इससे पता चलता है कि iOS 12 ने एडॉप्शन रेट के मामले में iOS 11 को पीछे छोड़ दिया है। पिछले साल अक्टूबर 2017 में iOS 11 का इंस्टॉलेशन बेस 38.5% था। पिछले साल नवंबर में यह इंस्टॉलेशन बेस 50% के करीब पहुंचा था। बता दें कि कंपनी ने अपने इस ऑपरेटिंग सिस्टम में कई नए फीचर्स को शामिल किया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Jeevan

Recommended News

Related News

static