Apple यूजर्स के लिए खुशखबरी, रिलीज हुआ iOS 12.1.3

1/23/2019 12:18:55 PM

गैजेट डेस्कः अपने आईफोन को लेकर दुनिया भर में जानी जाने वाली कंपनी एप्पल ने iOS के नए अपडेट 12.1.3 को रिलीज कर दिया है। कंपनी का दावा है कि इससे ऑपरेटिंग सिस्टम में आ रही बग की समस्या को सुलझाया जाएगा। वहीं, यूजर्स को कुछ काम के फीचर्स भी इसमें देखने को मिलेंगे। 

 

होमपॉड स्पीकर भी iOS पर चलते हैं और यह नया अपडेट उसमें आने वाली बग की समस्या को भी दूर करेगा। होमपॉड पर यह अपने आप अपडेट हो जाएगा, लेकिन आईफोन और आईपैड पर इसे मैनुअली अपडेट करना होगा। 

 

 

एप्पल यूजर्स की समस्याए होंगी दूर
- आईफोन और आईपॉड के लिए यह अपडेट फोटोज को स्क्रॉल करने की समस्या का समाधान करेगा। 
- आईपैड प्रो के 2018 वर्जन में एडिशनल ऑडियो इनपुट डिवाइस का इस्तेमाल करने पर ऑडियो में आने वाली समस्या को यह अपडेट दूर करेगा।
- यह कार प्ले सिस्टम को iPhone XR, iPhone XS और XS Max से डिसकनेक्ट करने पर पैदा होने वाली कुछ समस्याओं को भी खत्म करेगा।


 

Jeevan