Intex ने लांच किया यह नया स्मार्ट टीवी, जानें स्पेसिफिकेशन

8/8/2017 10:08:45 PM

जालंधर- इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी इंटेक्स टेक्नॉलजीज ने एक नए स्मार्ट टीवी को लांच किया है। जानकारी के मुताबिक इसका नाम  ‘LED B4301 UHD SMT’ 4K एलईडी और इसकी कीमत 52,990 रुपए है। यह 3840× 2160 पिक्सल रेजोल्यूशन के यूएचडी पैनल से लैस है। 

इंटेक्स टेक्नॉलॉजीज के निदेशक और व्यापार प्रमुख निधि मरक डे ने एक बयान में कहा, "इस नए मॉडल के साथ इंटेक्स ने अपने 'स्मार्ट' एलईडी पोर्टफोलियो को उन्नत बनाया, जो प्रौद्योगिकी का इस्तेमाल करनेवाले हमारे ग्राहकों की जरूरतें पूरी करेगा।"


इस स्मार्ट टीवी के फीचर्स की बात करें तो यह एंड्रायड 5.1 ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलती है। इसमें 1.1GHz का क्वैड-कोर प्रोसेसर है, जिसके साथ 2.5 GB रैम और 8GB रोम है।

इसके अलावा यह टीवी मीराकास्ट फीचर से लैस है, जो स्मार्टफोन, लैपटॉप्स और टैबलेट जैसे डिवाइसों से सामग्री को दिखाने के लिए वाईफाई के जरिए वायरलेस संपर्क जोड़ता है। इसके अलावा यह एचडीएमआई, यूएसबी पोर्ट्स और इन-बिल्ट ब्लूटूथ से लैस है, जो होम थिएटर और स्पीकर को वायरलेस ऑडियो तकनीक के जरिए जोड़ता है। इस 'स्मार्ट' टीवी के साथ इंटेक्स का एप्प स्टोर बिल्ट इन है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

static