ड्यूल सेल्फी कैमरा के साथ Intex ने लांच किया नया स्मार्टफोन

11/28/2017 5:14:44 PM

जालंधरः भारतीय स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इंटेक्स ने अपना एक नया स्मार्टफोन लांच किया है। इस नए फोन का नाम  Intex ELYT Dual है और इसकी कीमत 6,999 रुपए रखी गई है। स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो इसमें 5 इंच की डिस्प्ले दी गई है, जिसका रेजोल्यूशन 720x1280 पिक्सल्स है। यह एक 4जी स्मार्टफोन है, जिसमें 1.3 गीगाहट्र्ज का क्वॉड कोर प्रोसैसर और 32 बिट का क्वॉड कोर स्प्रेडट्रम 9850 चिपसेट है। वहीं, इसमें 2 जीबी और 16 जीबी की इंटर्नल स्टोरेज दी गई है जिसे माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए 128 जीबी तक बढाया जा सकता है।

 

कैमरे की बात करें तो इसमें 8 मेगापिक्सल का रियर और 2 मेगापिक्सल, 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 7.0 नॉगट अॉपरेटिंग सिस्टम पर अधारित है। इसमें फोन को पावर देने के लिए इसमें 2400 mAh की बैटरी दी गई है। कनैक्टिविटी के लिए इसमें ब्लूटुथ, जीपीएस, एजीपीएस, एफ एम रेडियो जैसे फीचर्स भी शामिल है। 

    


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News

static