इंटैक्स ने लांच किया नया बजट स्मार्टफोन, जानें कीमत व फीचर्स

4/13/2018 7:58:09 AM

जालंधरः भारत की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इंटैक्स ने अपने नए बजट-सेंट्रिक स्मार्टफोन को भारत में इंटैक्स उदय (UDAY) नाम से लांच कर दिया है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत 7,999 रुपए रखी है और यह जल्द एक्सक्लूजिव रूप से पुणे में 26 रिटेल आउटलेट्स के माध्यम से बिक्री के लिए उपलब्ध होगा।

 

ऑफर्सः

कंपनी ने इस स्मार्टफोन के साथ ऑपरेटर ऑफर भी पेश किया है। जिसके तहत इस स्मार्टफोन को खरीदने वाले नए और वर्तमान रिलायंस जियो यूजर्स को 2200 रुपए का कैशबैक मिलेगा। इसके लिए ग्राहक को 198 या 299 रूपए का प्लान रिचार्ज कराना होगा। ग्राहक को 50-50 रूपए के 44 कैशबैक वाउचर्स मिलेंगे। कंपनी इन वाउचर्स को MyJio एप्प में देगी और इसे ग्राहक बाद में अगले रिचार्ज पर रिडीम कर पाएंगे।

 

इंटेक्स उदय के फीचर्सः

 

डिस्प्ले  5.2 इंच (1280 x 720 पिक्सल्स)
प्रोसैसर  1.3GHz क्वाड-कोर मीडियाटेक चिपसेट
रैम  3GB
इंटर्नल  स्टोरेज  32GB
माइक्रोएसडी कार्ड   128GB
रियर कैमरा  13MP
फ्रंट कैमरा  5MP
बैटरी  2,800mAh
अॉपरेटिंग सिस्टम  एंड्रॉयड 7.0 नॉगट
कनैक्टिविटी  4G VoLTE, डुअल सिम, ब्लूटुथ 4.0, वाईफाई (802.11 b/g/n), GPS/AGPS, माइक्रो USB 2.0 पोर्ट, FM रेडियो

 

Punjab Kesari