इंटरनेट स्पीड में गिर गई है भारत की रैंकिंग, अब 12.91Mbps है मोबाइल नेटवर्क की औसत स्पीड

1/21/2021 11:28:21 AM

गैजेट डैस्क: मोबाइल इंटरनेट और ब्रॉडबैंड स्पीड के मामले में भारत की रैंकिंग गिर गई है। Ookla की दिसंबर 2020 ग्लोबल इंटरनेट स्पीडटेस्ट इंडेक्स में भारत को मोबाइल इंटरनेट स्पीड में 129वां पायदान मिला है, जबकि ब्रॉडबैंड स्पीड के मामले में भारत 65वें नंबर पर आ गया है। इस बार इंटरनेट स्पीड के मामले में कतर ने दक्षिण कोरिया और संयुक्त अरब अमीरात को पीछे छोड़ दिया है, वहीं थाईलैंड ने हॉन्गकॉन्ग और सिंगापुर को ब्रॉडबैंड इंटरनेट स्पीड के मामले में पीछे छोड़ा है।

ऊकला की दिसंबर 2020 रिपोर्ट के मुताबिक मोबाइल इंटरनेट की औसत डाउनलोडिंग स्पीड भारत में 4.4 फीसदी कम होकर 12.91Mbps पर आ गई है जोकि नवंबर 2020 में 13.51Mbps थी। हालांकि मोबाइल अपलोडिंग स्पीड में सुधार हुआ है और नवंबर के मुकाबले दिसंबर में भारत में मोबाइल अपलोडिंग स्पीड 1.4 फीसदी अधिक रही है। नवंबर में मोबाइल अपलोडिंग स्पीड 4.90Mbps थी जो कि दिसंबर में 4.90Mbps तक पहुंच गई।

बात अगर ब्रॉडबैंड स्पीड की करें तो भारत की रैंकिंग 65वें नंबर पर आ गई है। भारत में ब्रॉडबैंड इंटरनेट की औसत स्पीड 53.90Mbps है, वहीं औसत अपलोडिंग स्पीड 50.75Mbps रही है, जबकि पहले ब्रॉडबैंड इंटरनेट की स्पीड 52.02Mbps, जबकि अपलोडिंग स्पीड 48.57Mbps थी। ऐसे में देखा जाए तो दोनों ब्रॉडबैंड स्पीड में इजाफा ही हुआ है। ब्रॉडबैंड स्पीड के मामले में थाईलैंड ने बाजी मारी है। थाईलैंड में दिसंबर 2020 में ब्रॉडबैंड की औसत डाउनलोडिंग स्पीड 308.35Mbps रही है जो कि नवंबर मे 260.86Mbps थी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Hitesh

Recommended News

Related News

static