इंटेल के पहले प्रोसेसर को हुए पूरे 50 साल, जानें आखिर क्यों है यह इतना खास

11/21/2021 11:21:45 AM

गैजेट डेस्क: कंप्यूटर प्रोसेसर निर्माता कंपनी इंटेल इस महीने अपने पहले 4004 प्रोसैसर की 50वीं सालगिरह मना रही है। यह कंपनी का पहला सिंगल चिप पर आधारित माइक्रोप्रोसैसर था जिसे कि कमर्शियली उपलब्ध किया गया था। इसे कंपनी ने जपानी डेस्क कैल्कुलेटर के लिए बनाया था जोकि पर्सनल कंप्यूटर के लिए एक क्रांति से कम नहीं रहा है।


इंटेल 4004 का प्रोडक्शन वर्जन

आपको बता दें कि इंटेल ने सबसे पहले कुल 12 प्रोसैसर बनाए थे जिन्हें कि निप्पॉन कंपयूटिंग मशीन के लिए बनाया गया था, जोकि एक प्रिंटिंग कैल्कुलेटर था।

 

पहला डेस्कटॉप प्रिंटिंग कैल्कुलेटर

जानकारी के लिए बता दें कि 4004 प्रोसैसर पहला CPU था जिसे कि इंटिग्रेटेड सर्किट्स और 2300 ट्रांजिस्टर्स की मदद से बनाया गया था। इसका आकार हाथ के नाखून जितना था और इसमें 16 पिन्स थीं। यह 740 kHz की मैक्सिमम क्लाक स्पीड पर काम करता था और एक सैकेंड में 92,600 इंस्ट्रक्शन्स को प्रोसैस करने की क्षमता रखता था।

Content Editor

Hitesh