MWC 2018: 5G तकनीक पर काम करेगा इंटैल का नया 2-इन-1 लैपटॉप
3/3/2018 9:47:22 AM
जालंधर : इंटैल ने MWC 2018 इवेंट के आखिरी दिन 5G तकनीक पर काम करने वाले नए 2-इन-1 लैपटॉप (यानी PC कन्सैप्ट) को शोकेस किया है। इसका डैमो देते हुए कम्पनी ने बताया है कि यह 5G नैटवर्क पर 4K वीडियो की बिना रुके स्ट्रीमिंग करता है और 4 से 5 Gbps की नैटवर्क स्पीड पर आसानी से काम करता है। इस 10 इंच साइज वाले कन्वर्टेबल लैपटॉप में 5G मॉडोम लगा है जो बूथ के उपर लगे बेस स्टेशन के जरिए काम कर रहा है। बैटरी बैकअप की बात करे तो इंटैल ने कहा है कि इसे एक बार फुल चार्ज कर 3 घंटे तक 4K वीडियो का लुत्फ उठाया जा सकता है।
इवेंट में इंटैल ने की महत्वपूर्ण घोषणा
इटेंल ने 5G तकनीक को बढ़ावा देते हुए डैल, लेनोवो, एचपी व माइक्रोसॉफ्ट के साथ हाथ मिलाया है ताकि कम्पनी 5G कैपेबल डिवाइसिस को वर्ष 2019 की दूसरी छमाही तक बाजार में उपलब्ध कर सके।

