Instagram के डिजाइन में होगा बड़ा बदलाव, मिलेंगे ये खास फीचर्स

11/23/2018 11:52:09 AM

गैजेट डेस्क- फोटो व वीडियो शेयरिंग सोशल नैटवर्किंग सर्विस इंस्टाग्राम यूजर्स को और बेहतर सुविधा देने के लिए नए यूजर प्रोफाइल लेआउट्स की टेस्टिंग कर रही है। इंस्टाग्राम ब्लॉग में कहा गया है, ‘अगले कुछ हफ्तों में आपको अपने प्रोफाइल में कुछ बदलाव दिखेंगे, इनमें आइकॉन, बटन और नेविगेशन टैब्स शामिल हैं।’ इसके साथ ही इंस्टाग्राम की रीडिजाइन में सबसे बड़ा बदलाव यह होगा कि आपको फॉलोअर्स काउंट पहले से अलग नजर आएगा। 

कंपनी का बयान

फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी इंस्टाग्राम ने इन बदलावों के बारे में कहा है कि यह लोगों को बेहतर तरीके से खुद को एक्सप्रेस करने का मौका देगा। नए बदलाव इसलिए हैं कि आप जिनका पोस्ट देखना चाहते हैं, उनसे बेहतर तरीके से कनेक्ट हो सकें।

नए बदलाव

नए बदलाव के तहत फॉलो और मैसेज बटन एक दूसरे के बगल में होंगे और यूजर के फॉलोइंग टैब पर क्लिक करते ही आपको म्यूचुअल फॉलोअर्स नजर आएगें। बिजनेस अकाउंट्स के लिए एक शॉप टैब और एडिशनल बटन्स दिये गये हैं। इनमें डायरेक्शन, कॉल और स्टार्ट ऑर्डर शामिल हैं।

Jeevan