Instagram अपने यूजर्स के लिए लेकर आई नया Remix फीचर, ऐसे करें इस्तेमाल

1/21/2022 3:18:54 PM

गैजेट डेस्क: फोटो शेयरिंग प्लेटफॉर्म Instagram ने अपने यूजर्स के लिए Tiktok जैसा एक खास फीचर पेश कर दिया है। टिकटॉक की तरह ही इंस्टाग्राम रील्स भी काफी लोकप्रिय हो रही हैं और अब इसकी लोकप्रियता को देखते हुए ‘Remix' फीचर लॉन्च किया गया है जोकि पहले TikTok में आता था। इंस्टाग्राम के रिमीक्स फीचर की मदद से यूजर्स किसी अन्य वीडियो का रिमीक्स बना सकेंगे। इंस्टाग्राम ने इस नए फीचर की जानकारी ट्वीट करके दी है।



कैसे काम करता है Remix फीचर
इंस्टाग्राम पर मौजूद किसी भी पब्लिक वीडियो की अब आप Remix बना सकेंगे, बशर्ते वीडियो प्राइवेट नहीं होनी चाहिए। इंस्टाग्राम पर मौजूद सभी वीडियोज के मीनू बार में अब Remix this video का विकल्प दिखेगा। रिमीक्स वीडियो को रील्स में शेयर किया जा सकेगा। इंस्टाग्राम के रिमीक्स फीचर को आप एक तरह का डुएट फीचर भी कह सकते हैं।

Content Editor

Hitesh