इंस्टाग्राम ने लॉन्च किया लाइव रूम्स फीचर, लाइव सेशन के दौरान अब जोड़ सकेंगे 2 से ज्यादा यूज़र

12/3/2020 11:37:52 AM

गैजेट डैस्क: फोटो और वीडियो शेयरिंग प्लेटफोर्म इंस्टाग्राम ने अपने यूज़र्स के लिए नया फीचर लॉन्च किया है जिसका नाम लाइव रूम्स रखा गया है। इस नए फीचर के जरिए यूज़र्स लाइव सेशन के दौरान अन्य तीन लोगों को भी जोड़ सकते हैं। खास बात यह है कि अन्य यूजर्स को जोड़ने के लिए यूज़र को लाइव सेशन को रोकना नहीं पड़ेगा। जानकारी के लिए बता दें कि इससे पहले लाइव सेशन आयोजित करने वाले यूज़र के अतिरिक्त सिर्फ एक यूज़र को ही जोड़ा जा सकता था।

इस तरह करें लाइव रूम्स फीचर का इस्तेमाल

  • लाइव रूम्स फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले पहले इंस्टाग्राम पर लाइव सेशन आयोजित करना होगा। 
  • इसके बाद आपको '+' बटन पर क्लिक करने की जरूरत होगी। यहां आपको रूम्स फीचर दिखाई देगा उस पर क्लिक कर दें।
  • यहीं पर ही आप लाइव सेशन के दौरान अन्य यूजर्स को भी जोड़ सकेंगे।

Hitesh