स्मार्टफोन को सही ढंग से पकड़ने में मदद करता है Instagram का नया टूल

1/26/2022 1:33:43 PM

गैजेट डेस्क: इंस्टाग्राम में एक लैवल नाम का नया टूल शामिल किया गया है। इस फीचर को स्टोरीज़ सेक्शन में वर्ष 2020 में शामिल किया गया था, फिलहाल बहुत से यूजर्स को इस फीचर के बारे में नहीं पता है। इस लैवल फीचर की मदद से यूजर क्रिएटिव इमेजिस को कैप्चर कर सकते हैं। जैसे कि नाम से ही पता चलता है कि यह टूल कैमरे का इस्तेमाल करते समय यूजर्स को स्मार्टफोन को सही ढंग से स्ट्रेट होल्ड करने में मदद करता है। यह फीचर वैसा ही है जैसा कि एप्पल आईफोन्स में लैवल ऐप प्री इंस्टाल्ड मिलती है।

लैवल टूल का इस्तेमाल आप स्टोरीज़ फीचर बूमरैंग के साथ भी कर सकते हैं। इस टूल को रियर कैमरा और सेल्फी कैमरा दोनों के लिए इस्तेमाल में लाया जा सकता है और इसे एंड्रॉयड और iOS दोनों प्लेटफोर्म्स के लिए उपलब्ध किया गया है।

Content Editor

Hitesh