इंस्टाग्राम के को-फाउंडर्स ने छोड़ी फेसबुक, कहा-कुछ नया करने के लिए पीछे हटने की जरूरत

9/26/2018 11:22:55 AM

गैजेट डैस्क : इंस्टाग्राम के को-फाउंडर्स केविन सिस्ट्रॉम और माइक क्रिगर ने फेसबुक को छोड़ने का ऐलान कर दिया है। केविन सिस्ट्रॉम ने अपने ब्लॉग पोस्ट में लिखा है कि हम कुछ समय के लिए  छुट्टी लेना चाहते हैं ताकि आपनी क्रिएटिविटी को बढ़ा सकें। नई चीजो को तैयार करने के लिए कई बार पिछे हटना जरूरी होता है। इससे हम यह समझेंगे कि दुनिया की क्या जरूरत है और हमें कौन सी चीज़ प्रभावित करती है। 

केविन सिस्ट्रॉम और माइक क्रेगर 

बढ़ेंगी फेसबुक की मुश्किलें

आपको बता दें कि साल 2012 में फेसबुक ने इंस्टाग्राम को 1 बिलियन डॉलर में खरीदा था और आज इंस्टाग्राम के यूजर्स की संख्या 1 अरब से ज्यादा हो गई है। केविन सिस्ट्रॉम और माइक क्रिगर के इस्तीफे से फेसबुक की मुश्किलें बढ़ सकती हैं क्योंकि इस समय फेसबुक पर फेक न्यूज और चुनाव को लेकर पूरी दुनिया का दवाब बढ़ रहा है। 

इंस्टाग्राम पर पड़ेगा बुरा असर

इंस्टाग्राम पर भी इन दोनों के इस्तीफे का बुरा असर पड़ेगा। आपको बता दें कि केविन सिस्ट्रॉम, इंस्टाग्राम के मुख्य कार्यकारी अधिकारी और माइक क्रिगर, मुख्य तकनीकी अधिकारी के पद पर थे। फिलहाल माइक ने इस्तीफे की वजह के बारे में जानकारी नहीं दी है। 

Hitesh